Shahdol review meeting : मॉर्निंग एक्शन में सीएम शिवराज शिवराज सिंह चौहान

Shahdol review meeting :  एमपी 2023 के चुनाव से पहले एक बार फिर जिलों की समीक्षा बैठक का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chouhan ने शहडोल जिले की समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलों की कई समस्याओं के लेकर शिवराज सिंह मॉर्निंग एक्शन में नजर आये। सीएम शिवराज ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा, मैं आपके काम से पूरी तरह से असंतुष्ट हूँ। Shahdol district शहडोल की पूरी रिपोर्ट शाम तक दीजिये। जो कार्य पूरे हुए हैं। उनका लोकार्पण प्रभारी मंत्री , विधायकों से कराए। हम करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं, योजनाओं का लाभ मिले लोगों को, ये देखें।

 

Must Read -  गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त की तारीख, समय और पूजा विधि

 

वहीं, नलजल योजना के क्रियान्वयन का सही जवाब न देने पर मुख्यमंत्री ने एक्जक्यूटिव इंजीनियर को फटकार  लगाई। सीएम ने कहा, मुझे सीधा बताओ, जुलाई तक कितना होना था, और कितना हुआ है। यह नहीं चलेगा, आपने टारगेट कैसे तय किया।  69768 हो गया पूरा,अभी कह रहे थे कि 50 हजार हुआ है। मुझे एक सवाल का जवाब दीजिये, जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे, कितने हुए। जब इतना नहीं बता पा रहे हैं, तो फिर कैसे माने काम हुआ है। प्रभारी मंत्री जी आप जाकर नल जल योजना चेक करे,  गुणवत्ता ठीक है या नहीं।

काम गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या नहीं, हम अरबों रुपये खर्च कर रहे हैं, यह हमारा दायित्व है कि हम ढंग से देखें। बाकी मैं विभाग से पूछ रहा हूं, कई गांवों में अभी भी पानी की समस्या है। कई गांवों से शिकायत आई है। मुझे साफ जवाब दो, पानी मिल रहा है या नहीं? कितनी शिकायतें हैं पीएचई की, निकाल कर दो मुझे।

 

Must Read -  मानसून सक्रिय, 48 घंटे तक भारी बारिश होने के आसार

 

जो गलत करे उसे हटायें

Shahdol कानून व्यवस्था को  लेकर सीएम ने कहा, पिछले 2 माह में 12 NSA हुए हैं भूमाफिया के विरुद्ध 70 कार्रवाई, 118 एकड़ जमीन, 55 करोड़ कीमत की। जमीन का क्या उपयोग हो रहा? आवास के लिए ये भूमि उपलब्ध कराएं। बड़े गुंडे बदमाश की सूची है। Sp: 1300 गुंडे बदमाशों की सूची बनाई है, टॉप 50 की भी बनाई है. Cm: जो टॉप पर है उन्हें क्रश करो। नशे के कारोबार पर ध्यान देने की जरूरत है। कसकर कार्रवाई करें. मैं यही चाहता हूं कि एक टीम के रूप में काम करें। मेरा जिद, जुनून और सेवा है कि हम जनता की सेवा करें।  कैम्प लगाएं, बात करें, जनता की समस्या पर ध्यान दें। टीम भावना से काम कर लोगों को अधिकतम संतुष्टि दे पाएं। जो अच्छा करेगा उसकी पीठ थपथपाएं। जो गलत करे उसे हटायें।

 

Must Read -  200 करोड़ में बनी इमारत, 9 सेकेंड में धराशायी

 

इन विषयों पर जताई नराजगी

-जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की सही जानकारी न दे पाने पर हुए नाराज

-पीएम आवास शहरी के आवंटित मकान समय सीमा में पूरे न होने पर जताई नाराजगी।

-शहडोल की मुख्य सड़कों की खराब हालत पर जताई नाराजगी

-सीवरेज के समय से गड्ढे न भरने पर हुए नाराज

-बार बार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों पर नाराजगी, बिजली के खम्बो और तार को दुरूस्त करने में हो रही देरी पर जताई नाराजगी

-मातृ व शिशु मृत्यू दर पर जताई चिंता

Share:


Related Articles


Leave a Comment