पीएम मोदी के मन की बात : मध्यप्रदेश के जिलें की सराहना

PM Modi's Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम मन की बात में आज पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के जिलें की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं , क्या कुपोषण दूर करने में गीत - संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है ? मध्य प्रदेश के दतिया जिले में mera bachcha abhiyan मेरा बच्चा अभियान " में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। इसके तहत जिले में भजन - कीर्तन आयोजित हुए , जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया ।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैं मध्यप्रदेश के मंडला में मोचा ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर के बारे में भी आपको बताना चाहता हूँ ये अमृत सरोवर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के पास बना है और इससे इस इलाके की सुन्दरता को और बढ़ा दिया है. मध्यप्रदेश के दतिया जिले में “ मेरा बच्चा अभियान " ! इस “ मेरा बच्चा अभियान " में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया* इसके तहत , जिले में भजन - कीर्तन आयोजित हुए , जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया:

असम में सरकारी कर्मियों ने दिघालीपुखुरी वार मेमोरियल में तिरंगा फहराने के लिए अपने हाथों से 20 फीट का तिरंगा बनाया।इसी तरह , इंदौर में लोगों ने HUMAN CHAIN के जरिए भारत का नक्शा बनाया। चंडीगढ़ में , युवाओं ने , विशाल HUMAN तिरंगा बनाया । ये दोनों ही प्रयास GUINNESS RECORD में भी दर्ज किये गए हैं

Share:


Related Articles


Leave a Comment