Shahdol District News : एक जिला एक उत्पाद योजना में शहडोल कलेक्टर को बधाई

Shahdol District News : सुबह मुख्यमंत्री निवास से शहडोल जिले की समीक्षा बैठक में सीएम  शिवराज ने एक जिला एक उत्पाद योजना को लेकर कलेक्टर को बधाई दी। सीएम ने कहा, आपने बहुत अच्छा कार्य किया है, बधाई। कलेक्टर ने बताया - हल्दी महोत्सव का आयोजन हुआ है। हमने दूसरे राज्यों से भी विशेषज्ञों को बुलाया था। 5 लोगों ने हल्दी की यूनिट लगाई है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से बेहतर पैकेजिंग की योजना है। इस बात पर सीएम शिवराज ने कहा हल्दी महोत्सव को अच्छे से जारी रखें। शहडोल जिले की बैठक में सीएम ने इन विषयों की भी समाक्षा की...

आयुष्मान कार्ड 

4 लाख 73 हज़ार कार्ड बने। युद्व स्तर पर कार्ड बनाएं। मुझे दिक्कतों का नोट भेजें। कार्ड बनाने का काम 100 प्रतिशत पूरे करना है। 31 अक्टूबर तक कार्य पूरा करें।

बिजली सप्लाय 

शहरी में 23 घंटे 51 min मिल रही है।ग्रामीण क्षेत्रों में 22 घंटे 35 min मिल रही है De- सौभाग्य योजना में जिले में 294 मजरे टोले शेष हैं जिनका काम होना है। CM: स्वीकृत कितने थे ये बताइए पहले। De: 847 ग्राम में विद्युतीकरण किया गया है, 23-24 हज़ार करोड़ की सब्सिडी बिजली पर सरकार दे रही है। जागरूकता कैम्प लगाएं बिजली बिल भरने। वोल्टेज नहीं मिलता। इसका परमानेन्ट solution खोजो।

पीएम आवास योजना शहरी

37.5 प्रतिशत ही क्यों हुआ।
ये काम पूरा क्यों नहीं हुआ? कितने पूरे होने थे और कितने हुए है
लगभग 5 हज़ार घरों में छत पड़ चुकी है
 ऐसे काम नहीं चलेगा, मुझे समय पर पूरे काम समय पर चाहिए।
हितग्राहियों से संवाद करो।

ग्रामीण

पुराने आवास भी कुछ अपूर्ण हैं। हमने हर माह का टारगेट तय किया है।
कहीं भी हितग्राही से पैसे मांगने पे नॉकरी से निकालें। 
दो रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है।
जो गरीब से पैसा मांगे उसे शासकीय सेवा में रहने का कोई हक नहीं है।
आवास प्लस के लक्ष्य
4304 का लक्ष्य, 3948 सेंक्शन हुए।

सीएम ने इन विषयों पर जताई प्रसन्नता

ODOP में जो आपने काम किया है, उसकी मै प्रशंसा करता हूँ,इस काम को अच्छे से जारी रखिये।
डायलेसिस सेवा के लिए बधाई देता हूँ, 300 से अधिक मरीजों को लाभ दिया है, पहले स्थान पर जिला है आपका
गौरव दिवस के आयोजन को लेकर जताई प्रसन्नता
अमृत सरोवर के निर्माण को लेकर कहा कि मंडला की तरह आदर्श बने

Share:


Related Articles


Leave a Comment