कलेक्टर ने जारी किए निर्देश,आदर्श आचरण संहिता व आदेशों का नहीं हो उल्लंघन 

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में लोकसभा क्षेत्र क्रं.21 के निर्वाचन लिए 13 मई को मतदान होगा। मतदान दिवस के 72 घंटे, 48 घंटे तथा 24 घंटे पूर्व की जाने वाली कार्रवाइयों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

उन्हौने निर्देश दिये है कि निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं में स्थापित जांच चौकियां और निर्वाचन क्षेत्र से बाहर के वाहनों की आवाजाही पर सतत नजर रखी जाए तथा उड़नदस्तो और स्थाई निगरानी दलों द्वारा सतत निगरानी की जाए। व्यक्तियों अथवा व्यक्तियों के समूहों की पहचान का सत्यापन यह पता करने के लिए किया जाए कि वह निर्वाचन है अथवा नहीं, उनकी पहचान स्थापित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि कोई अवांछित तत्व कुटिल गतिविधियों जैसे राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए मतदाताओं को अनावश्यक रूप से प्रेरित करने और प्रभावित करने के लिए नगद, उपहार, शराब आदि के अवैध वितरण आदि में संलग्न तो नहीं है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन क्षेत्र में बाहर से ले गए राजनीतिक पार्टी जुलूस अभियान कार्यकर्ताओं की पहचान करके उन्हें तुरंत उपरोक्त अवधि से पूर्व क्षेत्र से बाहर किया जाए। अनुज्ञप्त परिसर में शराब के भंडारण, अवैध शराब बनाने वालों पर सतत निगरानी रखी जाए और विशेष अभियान संचालित करके अवैध शराब भंडारण, निर्माण, विक्रय करने वालों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करें। 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी ध्वनि विस्तारक के उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाए। यह भी सुनिश्चित करें कि उपरोक्त अवधि में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी द्वारा आदर्श आचरण संहिता तथा दंड संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन नहीं हो।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय करना होगा। मतदाताओं की मनुहार के लिए पीले चांवल दें और गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्हें 13 मई को प्रात: 7.00 बजे से 10.00 बजे के बीच अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्हाैने कहा कि घर-घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को जो कि काम के सिलसिले में बाहर गये हों, उन्हें भी मतदान दिवस पर बुलाने के लिए प्रेरित करें। मतदान दिवस के एक दिन पूर्व रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी करें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment