Ganesh Chaturthi 2022 : गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त की तारीख, समय और पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2022 : Shubh Muhurt Date Samay aur Pujavidhi in hindi / गणेश चतुर्थी कब है ? जानें शुभ मुहूर्त, स्थापना मंत्र, शुभ मुहूर्त की तारीख, समय और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त की तारीख, समय और पूजा विधि

गणेश चतुर्थी कब है, ये सवाल आज ही खत्म कर दीजिये। बतादें कि इस बार 31 अगस्त 2022 को गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त बन रहा है। इस दिन ही गजनंद भगवान गणेश की स्थापना की जायेगी। घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए 31 अगस्त की सुबह 6.09 बजे से 7.43 बजे लाभ, सुबह 7.43 से 9.18 बजे अमृत, सुबह 10.52 से 12.27 बजे शुभ और दोपहर 3.36 से 5.11 बजे चर, शाम 5.11 से 6.46 बजे लाभ, रात 8.11 से 9.36 शुभ, रात 9.36 से 11.02 अमृत और रात 11.02 से 12.27 बजे चर का समय होगा।

ये भी पढ़े - सब को अब तक हंसाने वाला.... आज खुद ही खामोश है..

ऊं गं गणपताये नमः का करें जाप

गणेश जी की पूजा करने के लिए सबसे पहले सुबह शुभ समय में गणेश जी की मूर्ति ले कर उन्हे घर/दुकान/ऑफिस में स्थापित करिये। गणेज जी को गंगाजल से स्नान कराकर पूजा आदि होने के पश्चात मोदक का भोग जरूर लगाये। साथ ही गणपति भगवान जी का मंत्र ऊं गं गणपताये नमः  के जाप करने से लाभ होता है। ये ध्यान रहे कि गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के बाद हर दिन सुबह और शाम को समय से गणेश जी की पूजा आरती करें। इससे दुख/विघ्न, बाधा दूर हो  जाता है। 

ये भी पढ़े - 4 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

मां शीतला संस्कृत पाठशाला के आचार्य अंकित मार्कंडेय  के अनुसार, इस बार ग्रह, नक्षत्र व पंचांग की श्रेष्ठ स्थिति में गणेश स्थापना होगी। भोपाल शहर में उत्सव को लेकर गणेश पंडालों में तैयारी पूरी की जा रही है। इस बार पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment