सड़क दुर्घटना : 4 यात्रियों की मौत, कई लोग घायल

इंदौर से छतरपुर जा रही बस सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गयी, कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। बस इंदौर से छतरपुर के लिए जा रही थी। बताया जा रहा है कि शाहगढ़ इलाके की निवार घाटी पर बस पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों की मौत की खबर है 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बंडा तहसीलदार कुलदीप सिंह और शाहगढ तहसीलदार एलपी अहिरवार मौके पर पहुंचे।

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर रामनगर (देवास) एक्सीडेंट में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। शिवरात्रि पर नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। खातेगांव के राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। हरदा की ओर से रहे आ रहे चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों को एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment