Ujjain Mahakal News: 18,82,229 दीपक जलाकर बना विश्व रिकॉर्ड

Ujjain Mahakal News:  उज्जैन में आयोजित 'शिव ज्योति अर्पणम : 2023' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के बिन्दु:

मैं आप सभी उज्जैनवासियों को बधाई देता हूँ। 18,82,229 दीपक जलाकर आपने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 

महाकाल बाबा की नगरी में आज सब कुछ अलौकिक है। आज से उज्जैन में विक्रम महोत्सव प्रारंभ हो रहा है। 

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आनंद की वर्षा हो रही है। शिव और शक्ति, शक्ति के बिना काम नहीं चलता है। मैं अपनी माँ, बहन और बेटियों में देवी मैया को देखता हूँ। 

निम्न मध्यमवर्गीय और गरीब बहनों के सशक्तिकरण के लिए हम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बना रहे हैं, जिससे उनके खाते में 1,000 रुपये प्रतिमाह आएंगे। 

अवन्तिकावासियों, जनभागीदारी का ऐसा उदाहरण दुनिया में कहीं और मिलना मुश्किल है। मैं आपका स्वागत करता हूँ। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। मध्यप्रदेश भी पीछे नहीं है, हम भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और आप सभी के सहयोग से मध्यप्रदेश दुनिया का अद्भुत प्रदेश बनेगा। 

जनभागीदारी की आपने अद्भुत मिसाल पेश की है। हमें स्वच्छता में भी उज्जैन को नंबर एक बनाना है और मध्यप्रदेश को भी नंबर एक बनाना है।

मैं मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा, लेकिन आप भी मेरा साथ देने का संकल्प लें।

Share:


Related Articles


Leave a Comment