आ गया ओमिक्रॉन, हो जाइए सावधान, कोरोना बेकाबू... फिर लापरवाही क्यों ?

आ गया ओमिक्रॉन, हो जाइए सावधान, कोरोना बेकाबू... फिर लापरवाही क्यों ?

Madhya Pradesh : कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन Corona new variant Omicron तेज से फैल रहा है। पहले दिल्ली, फिर मुंबई के बाद, अब लगभग सभी राज्यों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढने लगी है। बुधवार को मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वल्लभ भवन में कोरोना को लेकर बैठक की। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, प्रतिबंध लगाए जाए, लेकिन आर्थिक गतिविधियां जारी रहें। हाट बाजारों, मेलों और भीडभाड वाले इलाकों पर सख्ती की जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन को सख्ती करने के भी निर्देश दिए हैं।  आने वाले दिनों यदि ऐसे ही संक्रमण की रफ्तार बढती रही, तो सरकार वीकेंड कर्फ्यू भी लगा सकती है।

शादी समारोह पर एकत्र होने वाली भीड पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया की आर्थिक गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेंगा। बतादें कि, पिछले 24 घंटे में देश में 58 हजार से अधिक कोरोना केस मिले हैं। वायरस फैलने की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। जिसकों लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने भी सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की रफ्तार बढ़ते देख कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। वहीं, कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू curfew भी लगाया गया है। 

ओमिक्रॉन वायरस की बढती रफ्तार

देश में पिछले 24 घंटे में 55.4 फीसदी केसों में वृद्धि के साथ COVID-19 के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है. पूरे देश में फिलहाल एक्टिव मामलों की कुल संख्या 214,004 है. इस बीच आज महाराष्ट्र में 18 हजार से ज्यादा और दिल्ली में लगभग साढ़े पांच हजार मामले सामने आए हैं. वहीं ओमीक्रॉन के मामले बढ़कर 1,940 हो गए हैं. इनमें से 766 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं या दूसरे स्थान को चले गए हैं।

अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन के मामले मिल चुके हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु में सामने आए हैं. देश में कोविड-19 टीकाकरण मंगलवार को 147.62 करोड़ (1,47,62,53,454) को पार कर गया. शाम 7 बजे तक 87 लाख (87,66,164) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गई.

कोरोना से बचने के उपाय

  • अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं।
  • साबुन और पानी उपलब्ध न हो तो, कम से कम 60% अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
  • अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से पहले हाथों को धो लें।
  • प्रयोग किए गए टिशू को तुरन्त बंद कूड़ेदान में डालें।
  • छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल/टिशू से ढकें।
  • सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहें ।
     
Share:


Related Articles


Leave a Comment