Chief Minister's instructions : आज भारी वर्षा की संभावना है, सावधानी जरूर रखें

जब बरगी का पानी नर्मदा पुरम, सीहोर और रायसेन जिले में पहुंचे तब हम तबा या वारना के गेट यथा संभव बंद कर हम या तो पानी निकलने से रोकें या कम पानी निकाले।

 चूंकि आज भारी वर्षा की संभावना है और इसलिए अगर एक साथ बांधों का पानी आया तो जल स्तर काफी बढ़ने की संभावना है।

 हमारा हर संभव प्रयास है कि रेगुलेट करके पानी निकाले और भारी बाढ़ की स्थिति निर्मित ना हो।

 लेकिन मेरी अपील है उन सभी प्रदेशवासियों से उन जिलों के जहाँ नर्मदा जी या अन्य नदियों का पानी जैसे विदिशा में वाहसगर का पानी बांध से निकालना पड़ेगा तो कुछ गांव में बाढ़ की स्थिति निर्मित होगी।

 मेरा सभी प्रभावित जिले के बहनों और भाइयों से निवेदन है कि सावधानी जरूर रखें।

 मैं स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हूँ। सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी मेरे संपर्क में है

 जहाँ पानी ज्यादा बढ़ने की संभावना है वहां एसडीआरएफ की टीमें भेज दी गई है।अलग-अलग स्थानों पर रवाना की गई है।

मैं एक ही आग्रह करना चाहता हूं कि आप प्रशासन की बात जरूर माने और प्रशासन अगर ऊंचे स्थानों पर जाने को कहे तो अपने घर खाली करके कृपया करके ऊंचे स्थानों पर जाएं। 
आपकी जिंदगी हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

 एक बात और ध्यान रखें कि मूक पशुओं को भी गांव में ना छोड़े, जब आप जाएं तो उनको खोल कर उनको भी साथ ले जाएं।

 हर संभव प्रयास होगा की स्थिति बिकट न बनें। लेकिन आपके सहयोग की आवश्यकता है।

 मैं निरंतर हर जिले में बात कर रहा हूं और स्थिति पर नजर रखे हुए हूँ शासन और प्रशासन आपके साथ हैं

Share:


Related Articles


Leave a Comment