mp weather high Flood alert : अगले 24 घंटे की चेतावनी, इन जिलों को खतरा

mp weather high alert : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम केन्द्र द्वारा मौसम विभाग का पूर्वानुमान बुलेटिन जारी कर दिया है। सुबह 8:30 बजे आधारित मौसम के आधार पर मौसम विभाग ने अगले 6 घंटों के दौरान बाढ़ का खतरा होने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान भोपाल के अनुसार अगले 6 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के गुना, राजगढ़, आगर, रतलाम, नीमच, मंदसौर जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा होने का पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, शहडोल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा और चंबल संभाग के जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है। 

आगामी 24 घंटे की चेतावनी

उज्जैन, रायसेन जिले, चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली भी गिरने का अंदेशा लगाया गया है। 

तीन फीट तक धसक गया पुल

बेगमगंज तहसील के बीना नदी पर बेगमगंज-हैदरगढ़ मार्ग ईदगाह के करीब बनाया गया पुल बारिश में अपने निर्माण में हुई भ्रष्टाचार की कहानी बयां करने लगा। ब्रिज कारपोरेशन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से तैयार कराए जा रहे करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत के इस पुल का अभी विभाग को सुपुर्द करने से पहले ही एक हिस्सा तीन फीट तक धसक गया है। 24 घंटे से क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण बीना नदी उफान पर है। आसपास के इलाकों के रास्ते बंद हो चुके हैं। करीब दो दर्जन गांव का सड़क संपर्क विदिशा से टूट गया है। इसी बीच बीना नदी के नवनिर्मित पुल का एक हिस्सा करीब तीन फीट नीचे धसक गया है। पुल के धसकने से आई दरारें भ्रष्टाचार की दास्तान बया कर रही है।

रायसेन और विदिशा जिले के करीब दो दर्जन ग्रामों के लोगों को बरसों के बाद खुशी थी कि बीना नदी के माला घाट पर बनने वाला यह पुल का निर्माण पूर्ण होने पर उनका आवागमन बारिश में भी अवरुद्ध नहीं हो पाएगा, लेकिन उनकी खुशी पहली ही बारिश में काफूर हो गई और पुल के एक हिस्से के धसकने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यहां दोपहिया वाहन तक किसी भी तरह से नहीं निकल पाएंगे। लोग जोखिम लेकर पैदल वहां से निकलने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। पहली बारिश में ही पुल के धसकने से स्‍पष्‍ट है कि निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है! करोड़ां रुपये की लागत का यह पुल पहली बारिश में धराशायी होता नजर आ रहा है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment