परशुराम जयंती दो दिवसीय महोत्सव प्रारंभ, हुआ अभिषेक-पूजा- हवन 

शाजापुर, आदित्य शर्मा : नगर में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर दो दिवसीय महोत्सव बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हुआ। जिसको लेकर नगरवासियों में काफी उतसाह बना हुआ है। सर्व ब्राहम्ण समाज द्वारा मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर पर पूजा-अर्चना के साथ आयोजन प्रारंभ हुआ और इसके बाद वाहन रैली भी निकाली गई। वहीं शुक्रवार को प्रातः  भगवान परशुराम के मंदिर पर पूजा-अर्चना यज्ञ के साथ आयोजन  हुआ।

नगर में गुरुवार को  रैली में समाज की मातृशक्ति केशरिया पगड़ी पहनकर शामिल हुई। रैली माँ राजराजेश्वरी माता मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई जो शहर के एबी रोड, टंकी चौराहा, धौबी चौराहा, महूपुरा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, बस स्टैंड फव्वारा, नई सडक़, कृष्ण टॉकीज, दुपाड़ा रोड से होती हुई भगवान परशुराम मन्दिर चामुंडा टेकरी पहुँची जहां महाआरती के पश्चात रैली का समापन किया गया।

युवाओं ने लगाए नारे:- 

वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर युवाओं ने जय जय परशुराम का जयघोष किए रैली में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और तमाम नगरवासियों मौजूद रहे। रैली का नेतृत्व मातृशक्तियों ने किया। रैली के दौरान जय-जय परशुराम के नारों से पूरा शहर गुंजा उठा।

महाराणा प्रताप  प्रतिमा पर की पुष्पवर्षा:- 

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर सर्व ब्राह्मण समाजजनों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की गई। दरअसल वाहन रैली जब महाराणा प्रताप चाैराहा पहुंची तो यहां पर कुछ समय के लिए वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के सम्मान में रैली रूकी और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा कर उन्हें याद किया गया।

शोभायात्रा निकाली जाएगी:-

शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी की धूमधाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शाम चार बजे श्री बालवीर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर धानमंडी, किलारोड, आजाद चाैक, नईसड़क, फब्बारा चाैराहा, काछीबाड़ा, मगरिया, सोमवारिया होकर वापस श्री बालवीर हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी।

सुबह हुआ हवन पूजन:-

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह दुपाड़ा रोड स्थित चामुंडा टेकरी पर भगवान श्री परशुराम का पूजन-अर्चन व अभिषेक कर हवन किया गया। इस दौरान परशुराम जी के मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा कर रंग-रोगन भी कराया  गया है। समाजजनों में जन्मोत्सव एवं शोभायात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। श्री बालवीर हनुमान मंदिर सोमवारिया में शोभायात्रा के समापन के के बाद समाजजनों के लिए भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें समाजजन भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे

Share:


Related Articles


Leave a Comment