20 अप्रैल के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन पर फैसला

Board exam result 2020 :लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी हैं। कॉपियों के मुल्यांकन का कार्य भी शुरू हो चुका था, परंतु कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते मुल्यांकन के कार्य को सरकार द्वारा रोक दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की कॉपियों के मुल्यांकन को लेकर फैसला 20 अप्रैल के बाद लिया जाएगा। इस फैसले के बाद ही परिणाम की तिथियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि 20 अप्रैल से सभी माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू करवाई जा रही है।

बता दें कि डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे। इसके लिए सभी डीआईओएस को निर्देश भेज दिए गए हैं। इस माध्यम से छात्रों को गृहकार्य भी दिए जाएंगे। साथ ही छात्रओं के पढ़ाई के लिए ई-कंटेंट की भी व्यवस्था की गई है। वहीं कक्षा 6 से 9वीं तथा 11वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति देने के भी निर्देश दिए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment