खेल का बजट 258 करोड़ बढ़ा, साई को 66 करोड़ की चपत

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खेल बजट में तो बढ़ोतरी की है लेकिन साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) का बजट 66 करोड़ रुपये घटा दिया है। खेल मंत्रालय के बजट में इस बार 258 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है। 2017-18 के वित्त वर्ष में यह रकम 1938.16 करोड़ थी, जबकि 2018-19 के लिए यह रकम 2196.36 करोड़ रुपये रखी गई है। साई को पिछले बजट में कुल 495.73 करोड़ रुपये मिले थे। इस बार उसे 429.56 करोड़ रुपये से संतोष करना होगा। खेल बजट की मद में साई की रकम में कटौती खेल जगत से जुड़े लोगों को हैरान करने वाली है। सरकार का पूरा जोर खेलो इंडिया प्रोजेक्ट पर दिख रहा है। पिछले साल इस मद में 350 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, लेकिन इस बार 520.09 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

मोदी सरकार इस योजना के तहत देश में खेलों के विकास का खाका तैयार कर रही है। बजट से साफ दिख रहा है कि सरकार अपने ध्येय को संजीदगी से ले रही है। खेलो इंडिया की मद में दी जाने वाली रकम कुल बजट का 23.67 फीसद है। बजट में जो बात हैरान करने वाली है, वह जम्मू-कश्मीर में खेलों के विकास के लिए दी जाने वाली रकम में कटौती है। पिछले साल वहां के लिए 75 करोड़ दिए गए थे, जबकि इस बार इसमें कुल 50 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए हैं।

नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशनों के बजट में 40 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया है। 2017-18 में इस मद में 320.18 करोड़ रुपये जारी किए गए थे, जबकि इस बार यह रकम 342 करोड़ रुपये है। कॉमनवैल्थ व एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे एथलीटों के लिए बजट में कोई विशेष रकम नहीं रखी गई है। नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड पहले की तरह से दो करोड़ रुपये रहेगा जबकि वाडा (एंटी डोपिंग एजेंसी) को पहले की तरह से एक करोड़ रुपये ही मिलेंगे। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले भत्ते में बढ़ोतरी हुई है। पहले यह रकम 18.13 करोड़ रुपये थी। इस बाक इस मद में 23 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment