परिवहन विभाग ने 275 छात्र-छात्राओं के बनाए लर्निंग लायसेंस

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में  परिवहन विभाग द्वारा चलायें जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत नगर के शासकीय पं.बालकृष्ण शर्मा ""नवीन'' महाविद्यालय में लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के 275 लर्निंग लायसेंस बनाए गए।

इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी  राकेश भूरिया ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले के शासकीय महाविद्यालयों में सेमिनार के आयोजन किये जा रहे है। सेमिनार में छात्रों को यातायात के नियमों और संकेतों की जानकारी देने के अलावा मौके पर ही छात्रों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे है। इन शिविरों में न केवल छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गयें है बल्कि उन्हें यातायात नियमों, हेलमेट की अनिवार्यता तथा सड़क पर लगे संकेतों के बारे में भी विधिवत जानकारी प्रदान की गई।

परिवहन विभाग के वरिष्ठ जगदीश कौशल ने बढ़ते सड़क हादसा के लिए नियमों की अनदेखी करने को प्रमुख कारणों को बताया और दुनिया भर में हो रहे सड़क हादसों की स्थिति को गंभीर बताया। श्री कौशल ने कहा कि इन हादसों के पीछे हेलमेट नहीं पहनना, ट्रेफिक नियमों की अनदेखी करना, रात में सड़क किनारे खड़े ट्रकों को हादसा के लिए प्रमुख कारण बताया। अब सड़क किनारे रात में कोई वाहन न खड़ा हो ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर लगे हो और नाबालिग को वाहन न चलाने देने के लिए प्रेरित कर आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment