कलेक्टर ने देखा तालाब, अधिकारी-कर्मचारी पर भड़की कलेक्टर बाफना 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण पर निकली कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सुन्दरसी ग्राम पंचायत के रंजीतपुरा में 16 लाख 75 हजार रूपये लागत से बने तालाब का निरीक्षण करने के बाद उसे गुणवत्ताविहीन कहा और निर्माण में संलग्न अधिकारी - कर्मचारी व निर्माण ऐजेंसी से रिकवरी कर तालाब को पुनरू निर्मित कराने के सख्त निर्देश दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने बेरछा एवं सुन्दरसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। बेरछा में टेलिमेडिसीन के रजिस्ट्रेशन के लिए तैनात लैब टेक्निशियन द्वारा रजिस्टर में अनावश्यक इन्द्राज करने तथा जानकारी नहीं होने पर हटाने के निर्देश दिये। साथ ही क्षय रोग परीक्षण की ट्रुनेट लैब के निरीक्षण में कलेक्टर ने परीक्षण के तरीके के बारे में लैब टेक्निशियन से पूछताछ की।  उन्हौने दोनों स्थानों पर वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही यहां प्रसुति के लिए आयी महिलाओं से भी कलेक्टर ने चर्चा की और गर्भवती माताओं की डायरी सही तरीके से भरने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्हौने  बायोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के बारे में पूछताछ की और बायोमेडिकल वेस्ट कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम सुन्दरसी में टप्पा तहसील कार्यालय के निरीक्षण में सम्पदा से प्राप्त प्रकरणों को सूचिबद्ध करने एवं निराकृत करने के निर्देश दिये। वहीं सुन्दरसी में निर्माणाधीन सीएम राईज विद्यालय का भी निरीक्षण किया और निर्माण ऐजेंसी को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये। सुन्दरसी के टप्पा तहसील कार्यालय के निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण में उन्हौने परिसर में बाउण्ड्रीवाल बनाने एवं बगीचा विकसित करने तथा फर्नीचर के लिए रिवाईज्ड प्राक्कलन बनाने के लिए कहा।

उन्हौने ग्राम रंथभंवर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पोलायकलां के उत्कृष्ट उच्चतर मावि में आईटीसी लैब का निरीक्षण किया। यहां कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर सुश्री बाफना ने शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित वीडियो दिखाएं, ताकि विषय के प्रति उनकी समझ और अधिक विकसित हो। रंथभंवर में उन्हौने पेयजल योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा पीएचई विभाग के यंत्री को काम शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये। 

भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एसडीएम शुजालपुर  सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, डीएचओ डॉ. अजय साल्विया एवं डॉ. अजीत राव, तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ एचएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment