रोल प्रेक्षक कमिश्नर डॉ. गोयल ने ली स्टेंडिग कमेटी की बैठक

शाजापुर/आदित्य शर्मा। उज्जैन संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल रोल प्रेक्षक के रूप में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे और फोटो निर्वाचक नामावली के 01 जनवरी की स्थिति में संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के तहत अब तक की गई कार्यवाही से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर सुश्री बाफना व एसपी यशपाल राजपूत ने  कमिश्नर का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

कमिश्नर डॉ. गोयल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे फोटोयुक्त मतदाता सूची में छूटे हुए लोगों के एवं 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने में सहयोग करें। उन्हाैने बताया कि 20 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित होगा, जिसमें बीएलओ घर-घर जाकर पात्र लोगों के फॉर्म-6 भरवाएंगे। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम में कुछ बदलाव होना है या मतदाता उस क्षेत्र में नहीं रहते हैं, ऐसे लोगों के फॉर्म-7 एवं फॉर्म-8 भी भरवायेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण में 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी, इसके बाद प्राप्त आवेदनों की जाँच की जायेगी। कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची में यदि कोई कमी हो या किसी का नाम जोड़ना या कटना हो तो इसकी सूचना बीएलओ को दें।      

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा ईआरओ नेट प्रगति से अवगत कराया। वहीं उन्हौने बताया कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। 

मतदान केन्द्रों का निरीक्षण:- 

कमिश्नर डॉ.गोयल ने ग्राम झिकड़िया के मतदान केन्द्र क्रमांक-3 एवं दुपाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-10 का निरीक्षण कर यहां बीएलओ को प्राप्त हुए दावे-आपत्ति के आवेदनों की जाँच की। साथ ही उन्हाैने ग्रामवासियों से चर्चा की। ग्राम के सुपारी काटने वाले कारीगर से भी कमिश्नर ने मुलाकात कर कार्य के बारे में जानकारी ली। यहां ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याएं भी बताई। इसके पूर्व  उन्हौने गणेश मंदिर व प्रसिद्ध मॉ राज-राजेश्वरी माता मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

बैठक में डिप्टी कमिश्नर रंजीत कुमार, एडीएम बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, डीसीएलआर सुश्री गरीमा रावत, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल राठौर, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment