पुलिस इंस्पेक्टर ड्यूटी पॉइंट पर 17 घंटे तैनात रह कर हुए रिटायर्ट, एसपी-एएसपी ने दी बिदाई

शाजापुर-आदित्य शर्मा। पुलिस प्रशासन जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन व एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में टिम भावना के साथ कर रही है| लेकिन पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा का जज्बा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों में देखने को मिल रहा है वह सराहनीय है। पुलिस विभाग के इन जांबाज योद्धाओं के द्वारा पुलिस के स्लोगन देशभक्ति और जन सेवा को पूर्णतः चरितार्थ करता हुआ दिखाई दे रहा है। जी हॉ हम बात कर रहे है शाजापुर पुलिस के एक पुलिस इंस्पेक्टर संजय मंडलोई ने अपनी सेवानिवृति के अंतिम दिन पॉइंट ड्यूटी पर 17 घंटे तैनात रह कर रंग पंचमी पर आमजन को रंग में भंग न पड़े इसके मद्घेनजर अपनी सेवा पूर्ण की। इस दौरान स्थानीय आजाद चौक में मौके पर एसपी यशपाल राजपूत व एएसपी टी.एस.बघेल ने इंस्पेक्टर संजय मंडलोई को पुष्पगुच्छ, शॉल-श्रीफल देकर भावभिनी बिदाई दी। 

इस मौके पर एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि मन में यदि सेवा का भाव हो तो ड्यूटी चाहे किसी भी रुप में हो जनसेवा में बाधक नहीं बनती। यह गर्व और सौभाग्य का विषय होता है कि पुलिस अधिकारियों को देश और जनता की सेवा का अवसर प्राप्त होता है। यह देश और जनता की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता का परिचायक है। त्यौहारो के दौरान व्यवस्थाओं में संवदेनशीलता के अद्भुत उदाहरण शाजापुर पुलिस ने प्रस्तुत किया हैं।

एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि पुलिस टीम सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए पूरी मेहनत और मृदु व्यवहार के साथ कार्य करती है तथा जन-सामान्य से जीवंत संवाद रखते हुए अपनी कार्य-प्रणाली की मिसाल प्रस्तुत करती रही है। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि पुलिस टीम ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए खुद को हमेशा हर मौके पर साबित किया है। नागरिक सुरक्षा मानवीय मूल्यों की रक्षा में हमें निरंकुश नहीं अनुशासित और जिम्मेदार बनाती है। यह भावना सदैव हमें रखना है। पुलिस बल व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन का पालन करने के साथ, कानूनी प्रावधानों, कार्य प्रक्रिया के बदलते स्वरूप की चुनौतियों से तैयार किया जाता रहा है। 

एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि पुलिस एक जन सेवा है। आज के बदलते कठिन परिवेश में जनता जो पुलिस से अपेक्षा करती है उसे निष्पक्ष व पारदर्शिता रखते हुए पूरा करना होगा। हम अपने कामकाज के तरीके से पुलिस की छवि को कहीं भी आंच न आने दें। इस दौरान सेवानिवृत इंस्पेक्टर संजय मंडलोई, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष नागर ने भी संबोधित किया। 

इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, बेरछा थाना प्रभारी अर्जुन मुजालदे, मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आशा सोंलकी, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला, सुबेदार रवि वर्मा, दीपिका डावर सहित पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी आरआई सुबेदार सुश्री सीमा मोर्या ने किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment