कुश्ती-खूब चले धोबी पछाड़ टांग के दाव, 30 से ज्यादा पहलवानों ने लिया हिस्सा

शाजापुर/आदित्य शर्मा।  जिला मुख्यालय पर एबीवीपी द्वारा  स्थानीय गांधी हॉल में केसरी कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें कई रौचक मुकाबले हुए, युवा पहलवानों ने कलाजंघ, धोबी पछाड़ के साथ टांग के दाव लगाकर सामने वाले प्रतिद्वंदी को छका दिया।

इस दाैरान तीन से चार राउंड के हुए मुकाबलें में सभी वजऩ समूह में कड़े मुक़ाबले हुए। होकर तीन से चार राउंड के हुए। पहलवानों के क्वार्टर फ़ाइनल हुए वहीं फ़ाइनल मुक़ाबले  के लिए वजऩ लिए और पहलवानों के मुक़ाबले हुए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा दिवस पर खेलो भारत जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

आयोजन से पहले मॉ राजराजेश्वरी और स्वामी विवेकानंद के चित्रो की पूजा अर्चना कर कुश्ती प्रारंभ की। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपना दम दिखाया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी यहां मौजूद रहे। विजेता पहलवानों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार वितरित किए गए।

एबीव्हीपी के नगर मंत्री आदित्य राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपकक्ष्य में खेलों भारत केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर से 30 से ज्यादा पहलवान शामिल हुए थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment