कलेक्टर सुश्री बाफना ने CEO के 5 दिन के वेतन काटने के दिये निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया कार्यालय के निरीक्षण के  दौरान विभागीय गतिविधियों की जानकारी नहीं होने तथा विकास कार्य शिथिल रहने पर जनपद पंचायत मोहन बड़ोदिया के सीईओ अमृत सिसोदिया के 5 दिन का वेतन आहरित नहीं करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर को दिये।

 

इस दाैरान उन्हौने मो. बड़ोदिया तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया। लंबित प्रकरणों की जाँच के दौरान कलेक्टर सुश्री बाफना ने निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण 03 माह से अधिक लंबित नहीं रहे। प्रकरण तब ही निराकृत माना जाए, जब दिये गये आदेश का अमल हो। कलेक्टर ने पिछले आदेशों के तत्काल अमल करने के भी निर्देश दिये। पटवारियों के कारण लंबित प्रकरणों में पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र देने के लिए भी कहा।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम बुरलाय में लग रहे सौर ऊर्जा प्लांट का अवलोकन किया। यहां एनजीएसएल कंपनी के अधिकारियों ने किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। जिले में 450 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट लगेंगे। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 50-50 मेगावाट क्षमता की बिजली उत्पादन का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने, वैक्सीन कोल्डचैन कक्ष, टीबी परीक्षण कक्ष का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यहां जच्चा-बच्चा वार्ड में भर्ती माता से चर्चा कर दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी महिलाओं के हीमोग्लोबीन परीक्षण के निर्देश दिये। 

इस दौरान उन्हाैने ग्राम बुरलाय की गौशाला का निरीक्षण, ग्राम मटेवा में सरसों के तेल की यूनिट का अवलोकन ग्राम कुम्हारियाखास के माध्यमिक विद्यालय व ग्राम टुकराना के हायरसेकेण्डरी विद्यालय का निरीक्षण किया। वहीं वह ग्राम बुरलाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में भी शामिल हुई। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, डीएचओ डॉ. अजीत राव, बीएमओ डॉ. राजेश रोहिला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment