दस्तक अभियान : घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं ने दी विटामिन-ए की खुराक

Dastak Abhiyan Mandsaur : प्रदेश में कुपोषण निवारण ( Malnutrition prevention ) में दस्तक अभियान ( Dastak Abhiyan ) के अंतर्गत किये जा रहे प्रयास कारगार साबित हो रहे हैं। ( Mandsaur ) मन्दसौर जिले में दस्तक अभियान के दौरान 234 दल द्वारा घर-घर जाकर 28 हजार 643 बच्चे स्क्रीन किये गये। इन बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दल शून्य से 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों की जाँच कर रहे हैं। कुपोषण, खून की कमी, निमोनिया, दस्त एवं बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान होने पर 9 माह से 5 वर्ष तक आयु के समस्त बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जा रही है।

अभियान के अन्तर्गत जिले में जन्म के समय कम वजन के शिशुओं की उचित देखभाल के पालकों को सलाह दी जा रही है । अभी तक मन्दसौर जिले में 656 बच्चों को रेफर किया गया है। सेप्सिस वाले 10 बच्चे, गंभीर निर्जलीकरण वाले 70 बच्चे, गंभीर अनिमिया वाले 344 बच्चे, चिकित्सकीय जटीलतायुक्त गंभीर कुपोषित 154 बच्चे और जन्मजात विकृति वाले 45 बच्चे रेफर किये गये हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment