एमपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 48 घंटे में अच्छी बरसात के आसार

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में अबदाब का क्षेत्र बनकर आगे बढ़ने से प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विज्ञानियों ने इस सिस्टम से अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई स्थानों पर अच्छी बरसात होने की उम्मीद जताई है। उधर, मंगलवार को श्यौपुरकला में 45, मंडला में 6 मिमी पानी गिरा।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार दोपहर को अबदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर उड़ीसा कोस्ट तक पहुंच गया है। अगले 48 घंटे में इसका प्रभाव प्रदेश में दिखने लगेगा। इसके असर से बुधवार से ही प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में तेजी आना शुरू हो जाएगी।

इसके अतिरिक्त मानसून द्रोणिका (ट्रफ) भी अनूपगढ़, ग्वालियर, सीधी, बेलगांव से होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। साथ ही उत्तर-पश्चिम मप्र पर एक चक्रवात बना हुआ है।

इन तीन सिस्टम के कारण प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि जबलपुर, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग, खंडवा और आसपास अगले 48 घंटे में अच्छी बरसात होने की संभावना बढ़ गई है। साथ ही प्रदेश के अन्य स्थानों में भी हल्की बौछारें पड़ने का सिलसिला भी शुरू होगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment