बीजेपी को बड़ा झटका, चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा!

Former CM Jagadish Shettar Resigns : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। कनार्टक बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। 10 मर्इ्र को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम का इस्तीफा बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर ने टिकट नहीं मिलने के चलते पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्हांेने कहा है कि वह आज रविवार को पार्टी और विधानसभा से इस्तीफा देंगे। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। 

पूर्व सीएम शेट्टर ने कहा है कि मुझे पार्टी मंे अपमानित किया गया है, मैं परेशान हूं, इसलिए मैने सोचा है कि में ऐसे लोगों को चुनौती दूं। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मैं विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। 

आपको बता दें कि बीते शनिवार की रात को ही राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्रियों प्रहलाद जोशी, धर्मेंद्र प्रधान ने शेट्टर से मुलाकात की थी। वही तीनों नेताओं से मुलाकात करने से पहले शेट्टर ने कहा था कि उन्हें अपने परिवार के किसी भी सदस्य को चुनाव लड़ाने की पेशकश की गई है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment