यूनिकॉमर्स ने ई-कॉमर्स टेक्नोलॉजी का लुधियाना में ई-कुंभ का आयोजन

लुधियाना: भारत के प्रमुख ईकॉमर्स इनेबल्ड सास (सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस  SaaS) प्लेटफॉर्म, यूनिकॉमर्स (Unicommerce) ने लुधियाना में शुक्रवार को अपने व्यवसाय-केंद्रित कार्यक्रम, ई-कुंभ (eKumbh) का सफल समापन किया। इस आयोजन में 350 से अधिक व्यवसायों ने शिरकत की, जिनमें ऑनलाइन विक्रेता, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) ब्रांड्स और राज्य के व्यापारिक समुदाय के पारंपरिक रिटेल इंटरप्राइज़ेस शामिल रहे।

पंजाब के विभिन्न शहरों के व्यवसायी इस कार्यक्रम में एकत्र हुए, जिनका उद्देश्य उनके व्यवसायों के संचालन के विस्तार में सहायता करने वाली विभिन्न तकनीकों का पता लगाना था।


इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, ईकॉमर्स और रिटेल-टेक क्षेत्रों के प्रमुख विशेषज्ञों ने विभिन्न आवश्यक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।

इन विषयों में ग्राहक अनुभव, टिकाऊ व्यवसायों का निर्माण, डिजिटल मार्केटिंग, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर स्ट्रेटेजीस आदि शामिल रहे। इस कार्यक्रम में यूनिकॉमर्स, अमेज़ॅन ग्लोबल और टैली द्वारा तीन इंफॉर्मेटिव प्रेज़ेंटेशन्स मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। इसके बाद एक प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया। इसके माध्यम से दर्शकों को बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई कि उनके व्यवसाय के विकास को टेक्नोलॉजी किस प्रकार बढ़ावा दे सकती है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment