आनंदम वॉइस ऑफ सीनियर्स-6: धीमे सधे कदमों से मंच तक पहुंचने और विजेता का खिताब हासिल करने तक का सफर

 

वह कहते हैं न कि हुनर कभी उम्र का मोहताज नहीं होता, इसकी मिसाल के रूप में इंदौर की प्रमुख संस्था आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर में रविवार को वॉइस ऑफ सीनियर्स-6 का आयोजन किया गया। प्रेस्टिज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में आयोजित इस वरिष्ठ नागरिकों की गायन प्रतियोगिता में महू की माला स्टीफन्स ने प्रथम और श्रीमती सुनेत्रा अम्बर्डेकर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। दोनों विजेताओं को क्रमशः 51000 और 21000 रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक चौहान, ग्रुप एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट एवं रीजनल हेड- यस बैंक, की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। साथ ही, श्री हरमिन्दर सिंह भाटिया और श्रीमती गुरवींन कौर भाटिया, ट्रस्टी, माता रामकौर मेमोरियल जन कल्याणिक ट्रस्ट ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वॉइस ऑफ सीनियर्स- वरिष्ठ नागरिकों की गायन प्रतियोगिता में प्रायोजक डीडवानिया (रतनलाल) चैरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई और सह-प्रायोजक: इंडो थाई न्यूज, बैंकॉक रहे। साथ ही, बैंकिंग पार्टनर यस बैंक और मीडिया पार्टनर पीआर 24x7 रहे।

प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर के अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र सिंह ने बताया, "इस तरह के आयोजन वरिष्ठ लोगों को प्रोत्साहित करने और उनके हुनर की खुलकर पेशकश करने का सबसे सार्थक माध्यम हैं। इस वर्ष हमें 350 रजिस्ट्रेशन्स प्राप्त हुए, जिनमें से शीर्ष 2 विजेताओं का चयन जजेस द्वारा किया गया। दोनों प्रतिभाशाली विजेताओं को आनन्दम परिवार की ओर से ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएँ।"

 

Share:

Next

आनंदम वॉइस ऑफ सीनियर्स-6: धीमे सधे कदमों से मंच तक पहुंचने और विजेता का खिताब हासिल करने तक का सफर


Related Articles


Leave a Comment