भोपाल रवाना हुए दीपक जोशी, आज होंगे कांग्रेस में शामिल 

आज का दिन मध्यप्रदेश की सियासत के लिए सबसे बड़ा दिन है। आज बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी आज कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे है। दीपक जोशी भोपाल के लिए रवाना हो चुके है। वह आज भोपाल स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। इसके बाद वह पीसीसी दफ्तर पहुंचेंगे। 

जानकारी के अनुसार भोपाल रवाना होने से पहले वह खेड़ापति मंदिर पहुंचे और दर्शन किए, इसके बाद उनकी बहन ने उनका तिलक किया इसके बाद वह भोपाल के लिए रवाना हो गए। भोपाल रवाना होने से पहले दीपक जोशी ने कहा कि मेरे पिता मुख्यमंत्री रहे। सांसद रहे। लेकिन उनके नाम पर कुछ नहीं। बीजेपी ने उनके नाम पर स्मारक बनाने के लिए जमीन तक नहंी दी, लेकिन जब मैने कमलनाथ से यह बात कही तो उन्होंने कहा कि बताइए कहां जमीन चाहिए। उन्होंने हाटपिपलिया में तीन महीने में जमीन का आवंटन कर दिया। लेकिन शिवराज जी ने 30 महीने स्वीकृति देने में लगा दिए, लेकिन जमीन नही दी। 

मेरे पर शिवराज को हराने का पूरा प्लान

दीपक जोशी ने कहा है कि वह 6 मई को कांग्रेस जॉइन कर रहे हैं। वह किसी की बातों में नहीं है और ना ही कोई शर्त है। टिकट को लेकर उन्होंने कहा की वह टिकट की चाहत नहीं रखते है अगर जरूरत पड़ेगी तो मांग लूंगा और यदि कांग्रेस को मुझे टिकट देना ही है, तो मुख्यमंत्री के सामने बुधनी से लड़ाएं, मेरे पर उन्हें हराने का पूरा प्लान है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment