चंदेरी विधानसभा क्रमांक 33 में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ चुनाव संपन्न

सुगम्या, आदर्श एवं पिंक मतदान केंद्रों सहित 230 मतदान केंद्रों में हुआ चुनाव संपन्न।।

चंदेरी विधानसभा क्रमांक 33 चंदेरी के 230 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में वीवीपट मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ किंतु तुरंत उन मतदान केंद्रों पर उन मशीनों को चालू करवा कर मतदान कराया गया इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्रमांक 33 के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।

इस चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करने के लिए विशेष प्रकार के मतदान केंद्रों का भी निर्माण कराया गया था जिनमें मतदाताओं को जाने के पश्चात किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और अपना मत वह सुगम  और सरल तरीके से डाल सके।

निर्वाचन आयोग द्वारा सुगम्या , आदर्श एवं पिंक मतदान केंद्रों का भी निर्माण कराया गया ।

चंदेरी विधानसभा में 01 सुगम्या  मतदान केंद्र 02 आदर्श मतदान केंद्र चंदेरी एवं ईसागढ़ तथा 12 पिंक मतदान केंद्रों का निर्माण  कराया गया।।

प्राणपुर मतदान केंद्र क्रमांक  208 बना जिले का एकमात्र सुगम्या मतदान केंद्र।।

निर्वाचन आयोग द्वारा की गई अनूठी पहल के चलते इस बार विकलांग मतदाताओं के साथ साथ विकलांग पदाधिकारियों को भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने हेतु प्रोत्साहन एवं मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से सुगम्या मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर चार अन्य अधिकारी भी विकलांग थे इस मतदान केंद्र पर विकलांगों को लाने ले जाने हेतु अलग से उचित व्यवस्था की गई थी इस मतदान उचित साज-सज्जा युक्त बनाया गया था ताकि अन्य मतदाता भी उचित वातावरण में मतदान कर सकें 

उसी क्रम में दो अन्य आदर्श मतदान केंद्र शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल चंदेरी एवं ईसागढ़ में बनाए गए थे जिन्हें आदर्श मतदान केंद्र का नाम दिया गया था उन मतदान केंद्रों में मतदाताओं को उचित बैठक व्यवस्था सुंदर शामियाना उचित  वातावरण पेयजल व्यवस्था एवं आकर्षक साज-सज्जा युक्त मतदान केंद्र निर्मित कर मतदाताओं को  मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।।

इस बार चुनाव आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिंक मतदान केन्द्रो का निर्माण भी कराया गया जिनमें पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी भी महिलाएं थी जिनमें ईसागढ़ ब्लॉक मे09 पिंक मतदान केंद्र तथा चंदेरी ब्लॉक में 03 पिंक मतदान केंद्र बनाए गए ।।

विधानसभा क्रमांक 33 के मतदान क्रमांक 176 सिंहपुर ताल में मतदाताओं द्वारा लगभग 12:00 बजे तक चुनाव का बहिष्कार किया गया रिटर्निंग ऑफीसर राहुल गुप्ता के समझाइश इसके बाद भी वह जिला निर्वाचन अधिकारी के गांव में आगमन का इंतजार करते रहे और लगभग 3 से 4 घंटे तक कुल 7 व्यक्तियों द्वारा ही मतदान किया गया था।।

ग्राम सिंहपुर ताल के रहवासियों के द्वारा बताया गया कि हमारे गांव में सड़क है नहीं है स्कूली शिक्षा का स्तर बद से भी बदतर है कोई भी नेता , प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा हमारी कोई सुनवाई नहीं है जबकि हमारा गांव कुल ऐतिहासिक नगरी चंदेरी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है और बताया गया है कि हमारे गांव में विकास शून्य के बराबर हुआ है और हम समस्त गांव वासी लगभग 70 साल पीछे हैं जिसके जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी पंच सरपंच और मंत्री हैं।।

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment