EC का सख्त निर्देश, एग्जिट पोल पर लगा बैन

भोपाल. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने 12 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल आयोजित करने व उसके परिणाम प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

आयोग द्वारा इस संबंध में दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को, मध्यप्रदेश व मिजोरम में 28 नवंबर को, राजस्थान और तेलंगाना में 07 दिसंबर को मतदान किया जाएगा।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126-क के अनुसार, इस अवधि के दौरान कोई एग्जिट पोल आयोजित करना और उसका परिणाम प्रकाशित करना एवं प्रचारित करना, आयोग द्वारा अधिसूचित निर्धारित समय तक प्रतिबंधित है।

इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि, एग्जिट पोल पर प्रतिबंध मतदान प्रारंभ होने के पहले दिन के नियत समय से शुरू होकर वोटिेग के आखिरी दिन में मतदान समाप्त होने के आधे घंटे तक जारी रहेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment