संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए फेसबुक के सीईओ, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

वाशिंगटन। फेसबुक का डाटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की अमेरिकी संसदीय समिति के समक्ष दो दिवसीय गवाही शुरू हो गई। लिखित बयान पढ़ते हुए उन्होंने कहा, "डाटा का दुरुपयोग मेरी गलती थी और उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं।" कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा रहस्योद्घाटन के बाद जुकरबर्ग अमेरिकी संसद में गवाही के लिए तैयार हो गए थे। कैंब्रिज एनालिटिका का कहना था कि वह डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान से जुड़ी हुई थी और उसने चुनाव प्रभावित करने के लिए 8.7 करोड़ लोगों की व्यक्तिगत जानकारियां हासिल की थीं।

फेसबुक यूजर्स की क्षमायाचना

सीनेट की वाणिज्य एवं न्यायिक समितियों के समक्ष जुकरबर्ग ने यह कहते हुए अपनी बात शुरू की कि कैंब्रिज एनालिटिका को रोक पाने में असफल रहने की अपनी जिम्मेदारी वह स्वीकार करते हैं। जुकरबर्ग इसके लिए पहले भी कई बार लोगों और फेसबुक यूजर्स से क्षमायाचना कर चुके हैं। लेकिन अपने करियर में पहली बार वह अमेरिकी संसद के समक्ष पेश हुए हैं। बुधवार को वह ऊर्जा एवं वाणिज्यिक समिति के समक्ष पेश होंगे। इन गवाहियों के दौरान जुकरबर्ग न सिर्फ अपनी कंपनी की खोई हुई प्रतिष्ठा को हासिल करने की कोशिश करेंगे, बल्कि कुछ सांसदों की ओर से लगाए गए संघीय नियमों के उल्लंघन के आरोपों से भी बचने का प्रयास करेंगे।

जुकरबर्ग ने बयान में कहा

अपने शुरुआती बयान में जुकरबर्ग ने फेक न्यूज, हेट स्पीच, डाटा प्राइवेसी के अभाव और 2016 के चुनावों में रूसी सोशल मीडिया के हस्तक्षेप के लिए भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, "हमने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति पर्याप्त व्यापक दृष्टिकोण नहीं अपनाया और यही हमारी बड़ी गलती थी। यह मेरी गलती थी और इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। फेसबुक मैंने शुरू किया था, मैंने इसका संचालन किया, इसलिए यहां जो कुछ भी हुआ उसका जिम्मेदार मैं हूं।" 
उधर, फेसबुक ने अपने यूजर्स को यह जानकारी देनी शुरू कर दी है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने उनका डाटा एकत्रित किया था। कुछ फेसबुक यूजर्स के पेज पर मंगलवार को यह नोटिफिकेशन दिखाई भी दिया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment