ताइवान की सीमा में पहुंचा चीन! फुटेज को लेकर दो देशों में बहस जारी...

China Taiwan news : चीन और ताइवान के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया है। सोमवार को चीनी विमान ताइवान के क्षेत्र में पहुंच गया था, जिसको लेकर ताइवान ने आपत्ति ली। जिसके बाद चीन ने सफाई में कहा कि उसका विमान ताइवान के अधिकार क्षेत्र वाले पेंघू द्वीप के बेहद करीब तक पहुंचा था। (ताइवान के अंदर प्रवेश नहीं किया था)

वहीं ताइवान का कहना है कि चीन ताइवान की जसूसी कर रहा है और चीन का दावा झूठा है। चीन द्वीपों के फुटेज के साथ छेड़छाड़ कर बढ़ा-चढा कर प्रस्तुत कर रहा। चीनी सेना ने पेंघू द्वीपों के जो फुटेज प्रकाशित किए वहां ताइवान का एक प्रमुख हवाई अड्डा है। चीन ने यह दर्शाने की कोशिश की कि वह पेंघू के कितने करीब तक पहुंच चुका था। जबकि यह सच नहीं है।

दरअसल, सोमवार को ताइवान से सटे क्षेत्रों में विशिष्ट रणनीति, योजना और नीति विकसित करने के लिए जिम्मेदार चीनी सैन्य इकाई, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पूर्वी थिएटर कमांड ने पेंघू द्वीपों का एक वीडियो जारी किया, जो किसी चीनी वायु सेना के विमान द्वारा बेहद करीब से लिया गया था। चीन ने दावा किया कि उसके विमान पेंघू द्वीप के बेहद करीब जा चुके हैं। 

मगर ताइवान ने चीन के इस दावे को खारिज कर दिया। ताइवान वायु सेना के वाइस चीफ ऑफ स्टाफ फॉर ऑपरेशन, तुंग पेई-लुन ने ताइपे में पत्रकारों से कहा कि चीन द्वारा जारी वीडियो एक प्रकार से सूचना युद्ध था। ताइवान ने कहा कि चीन ने यह दर्शाने की कोशिश की कि वह पेंघू के कितने करीब तक पहुंच चुका था। जबकि यह सच नहीं है।

- समाचार एजेंसी से प्राप्त खबर के अनुसार

Share:


Related Articles


Leave a Comment