चुनाव2019: भीम आर्मी नहीं करेगी कांग्रेस का समर्थन

#BhimArmy भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई मुलाकात के कुछ दिन अब लोकसभा चुनावी सियासत के बीच भीम आर्मी ने कांग्रेस पार्टी का समर्थन करने से इनकार कर दिया। हालांकि भीम आर्मी ने इस पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया। फिर भी उनका भीम का कहना है कि कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन में दलितों के लिए कुछ नहीं किया। 

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने बीते बुधवार को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती आजाद से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्मा गया था और इसे कांग्रेस की दलितों तक पहुंच बनाने के कदम के रूप में देखा जा रहा था। सिंह ने कहा, "कांग्रेस ने इतने सालों तक देश पर राज किया लेकिन हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया.उसके शासनकाल में दलितों पर अत्याचार किए गए . इसने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा को आगे बढ़ने का मौका दिया"

Share:


Related Articles


Leave a Comment