आरक्षण के विरोध में युवाओं ने ऐसे किया विरोध कि मचा गया हड़कंप!

भोपाल. मध्यप्रदेश में एससी-एसटी एक्ट के विरोध सवर्णों का प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। अब 543 सांसदों को मृत मानते हुए उनकी सामूहिक तेरहवीं मनाई। युवाओं द्वारा यह विरोध शहर के तुलसी पार्क पर जताया गया। इस दौरान कुछ पुरुषों ने महिलाओं की वेशभूषा में विलाप भी किया। 

दरअसल, आरक्षण के विरोध में बीते 14 सितंबर को सर्व अल्पसंख्यक, पिछड़ा और सामान्य वर्ग के 500 से अधिक युवाओं ने मुंडन कराकर देश के 543 सांसदों की शवयात्रा निकाली थी। सांसदों को मृत मानते हुए उनकी तेरहवीं कराई। जिसके लिए बकायदा सभी सांसदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण के लिए शोक पत्र भेजे थे। हालांकि कोई भी जनप्रतिनिधि इस विरोध का सामना करने नहीं पहुंचा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment