today Top 5 news : मध्यप्रदेश की आज की 5 बड़ी खबरें...

मध्यप्रदेश में आज दिनभर के घटना को देखा जाये तो, कांग्रेस की पीसीसी में कमलनाथ द्वारा ली गयी बैठक और विधायकों को दी गयी नसीहत बड़ी खबर रही। वहीं दूसरी खबर, अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों को लेकर लगातार प्रदेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आज विभिन्न विभाग की समीक्षा बैठक मुख्य रहा। तीसरी खबर, इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला 'बड़े भैया' का निधन हो गया जिसको लेकर सीएम-सिंधिया सहीत तमाम नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। चौथी खबर, दिनभर से सोशल मीडिया पर Viral Video पति बच्चे को कंधे पर लेकर चलाता है रिक्शा को लेकर है। 

1 . कांग्रेस की बैठक, कमलनाथ की नसीहत 

राजधानी पीसीसी कार्यालय में प्रदेश के विधायकों, विधानसभा, लोकसभा, मेयर के पूर्व प्रत्याशी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा, यदि आपके पास पार्टी और संगठन के लिए समय नहीं है तो अभी बता दो। ऐसे पदों पर हम आने दूसरे मेहनती लोगों को मौका देंगे। बैठक में कमलनाथ ने कहा कि दो सौ गाडियों का काफिला लेकर भोपाल आने वाले नेताओं को जमीन पर संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। 

2. मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा, कलेक्टरों ने ताजा स्थिति के बारे में दी जानकारी / आज हम मुरैना में एक टापू से लोगों को निकाल रहे हैं। मेरी अपील है कि अगर प्रशासन के लोग आपको बोट से निकलने के लिए कहें,तो आप बोट से बाहर आएं। जहां जरूरत पड़ेगी वहां सेना के हेलीकाप्टर से भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। कोई निचले स्थानों पर रहने की जिद ना करें। कृपया सहयोग करें।

3. वरिष्ठ बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला 'बड़े भैया' का निधन

इंदौर शहर के वरिष्ठ बीजेपी नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला 'बड़े भैया' नहीं रहे। वे 86 वर्ष के थे। वे कांग्रेस विधायक संजय शुक्‍ला के पिता थे। भाजपा की राजनीति में विष्‍णु प्रसाद शुक्‍ला का नाम बड़े सम्‍मान के साथ लिया जाता है। वे अनेक धार्मिक संगठनों के साथ ब्राम्‍हण समाज की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है।

4. Viral Video पति बच्चे को कंधे पर लेकर चलाता है रिक्शा 

जबलपुर से बेटे को सीने से चिपकाए पिता रिक्शा चलाते हुए एक वीडियो सुर्खियों में रहा। वायरल वीडियों का रिक्सा चलाने वाला युवक मूलत: बिहार के कटिहार का है। राजेश मालदार रोजगार की तलाश में एक दशक पूर्व जबलपुर आया था। इन दिनों 100 रुपये रोजाना किराए पर रिक्शा चलाने का काम कर रहा है। जिस महिला से उसने विवाह किया था वह दो मासूम बच्चों व राजेश को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। तबसे राजेश अपने 12 माह के बेटे को सीने से लगाए रिक्शा चला रहा है। उसकी गरीबी व बेबसी देखकर लोग मदद के लिए आगे आने लगे हैं।

5. अवैध आनलाइन लोन एप चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

: गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, आरबीआई की गाइडलाइन का पालन किए बिना अगर कोई ऑनलाइन लोन एप चल रहा है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साइबर क्राइम को ऐसे ऑनलाइन लोन एप की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। डा. मिश्रा ने कहा कि जानकारी में आया है कि अवैध लोन एप से पहले लालच दिया जाता है, फिर लोन लेने वालो से मनमानी राशि वसूली जाती हैं। विरोध करने पर इस हद तक प्रताड़ित किया जाता ह कि लोन लेने वाला आत्मघाती कदम उठा लेता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment