एमपी के 19वें मुख्यमंत्री बने शिवराज, राज्यपाल ने दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ

shivraj in mp : मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। मध्यप्रदेश में 15 महीने बाद फिर गठित हुई भाजपा सरकार के मुखिया के तौर पर शिवराज सिंह चौहान चुने गए। मध्यप्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले वह पहले नेता बन गए। प्रदेश में दो सप्ताह तक चले सत्ता संकट और संघर्ष के दौरान भोपाल से लेकर दिल्ली तक शिवराज की उल्लेखनीय भूमिका रही, इसलिए तमाम अटकलों को खारिज कर विधायक दल के स्वाभाविक नेता के रूप में उनका नाम आगे आया।

राज्यपाल टंडन ने दिलायी मुख्यमंत्री पद की शपथ
 
राज्यपाल लालजी टंडन ने शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव एम.गोपाल रेड्डी ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं उमा भारती, भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

शिवराज सिंह ने दिए तीन सूत्र

चौथी बार मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायक दल की बैठक में ही स्पष्ट कर दिया कि पिछली सरकार की गलतियां इस सरकार में नहीं दोहराई जाएंगी।बैठक में उन्‍होंने तीन सूत्र दिए।

1. शासन करने की शैली में परिवर्तन किया जाएगा । सब मिलकर काम करेंगे । आशय साफ है कि पिछली सरकार में कार्यकर्ताओं की भारी उपेक्षा की गई थी ,जो अब नहीं होगी ।

2. विधायकों की नाराजगी दूर करेंगे - शिवराज के तीसरे कार्यकाल में पूरे वक्त विधायकों की नाराजगी रही । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की समन्वय बैठकों में भी विधायकों ने तत्कालीन सरकार पर ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का कई बार आरोप लगाया था ।

3. कोरोना संकट बड़ा संकट-शिवराज ने कहा ,ये वक्त जश्न मनाने का नहीं और न ही सरकार बनने पर पटाखे फोड़ने का है। प्रदेश संकट में है ।हम सब को मिलकर संपर्क की चेन को तोड़ना है ताकि कोरोना को काबू में किया जा सके।

Share:


Related Articles


Leave a Comment