PM मोदी ने शिवराज को मुख्यमंत्री पद ग्रहण पर दी बधाई

भोपाल. मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री Shivraj सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने शिवराज को बधाई Congratulations दी। बतादें, पीएम मोदी ने शपथ से एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम तय कर दिया था। पर खास बात ये है कि संगठन के दिग्गजों को भी इस बात की भनक तक नहीं थी।

सोमवार को दोपहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी सूचना सीधे शिवराज को दी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए विधायक दल के नेता का चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी।

जैसे ही यह खबर मप्र में आई तो आग की तरह फैल गई। प्रदेश भाजपा कार्यालय ने आनन-फानन में विधायक दल की बैठक की तैयारियां की गईं। शिवराज ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की और संभावित शपथ के बारे में चर्चा की।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार ज्ञापित करना नहीं भूले वहीं देश में फैल रही कोरोना महामारी के बचाव को लेकर पीएम मोदी के प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश में भी सबको मिलकर इसका सामना करने का आह्वान किया।

शिवराज सिंह के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्‍हें बधाई दी। मोदी ने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई। वह सक्षम और अनुभवी प्रशासक हैं और मप्र के विकास को समर्पित हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं कि मप्र उनके नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयां प्राप्त करें।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment