शाजापुर कलेक्टर-एसपी ने खेल आयोजन स्थल का किया अवलोकन

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले के शुजालपुर में 16 से 21 जनवरी तक आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत ने शुजालपुर क्षेत्र का दौरा कर सीएम राईज विद्यालय में आयोजन समिति की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। खेल गतिविधियों में
44 प्रांतों से लगभग 1500 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा लेगे। नगर में खिलाड़ियों द्वारा लगभग ढाई किलोमीटर मार्च पास्ट निकाला जायेगा और खिलाड़ियों के रूकने के लिए 16 स्थानों पर व्यवस्थाएं की गई हैं। खेल गतिविधियों का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैठक के दौरान खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पानी एवं रूकने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। खिलाड़ियों को भोजन टेबल-कुर्सी पर बैठाकर कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि खेल गतिविधियों के दौरान फर्स्टएड बॉक्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे। खिलाड़ियो के ठहरने के स्थान पर बिजली की व्यवस्थाओं में व्यवधान नहीं आए, इसका ध्यान रखें। खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का परीक्षण नियमित रूप से होते रहने के निर्देश दिये।

इस दौरान एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, सीएमएचओ डॉ. आर. निदारिया, आरटीओ राकेश भूरिया, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी सुनील पटेल, एसडीओपी पीएस बघेल सहित आयोजन समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment