SDM ने कहा आयोजित होंगे कार्यक्रम, शासकीय भवनों पर की जायेगी रोशनी

शाजापुर/आदित्य शर्मा। अनुभाग में आगामी 22 जनवरी को प्रस्तावित भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में प्रदेश मे विभिन्न आयोजन किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।जिसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।

एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने बैठक के दौरान कहा कि अनुभाग के प्रत्येक मंदिरों में राम कीर्तन, दीप प्रज्जवलन, रामरक्षा स्त्रोत, रामचरित मानस का पाठ, भण्डारा, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डेय ने बताया कि वार्डो, ग्रामों एवं पंचायत स्तर पर राम मण्डलियों के माध्यम से प्रभात-फेरी, कलशयात्रा, रामरक्षा स्त्रोत, रामचरित मानस का पाठ, रामधुन, रामकीर्तन, नृत्यनाटिका, कथावाचन, भजन संध्या व प्रमुख मंदिरों में भण्डारों का आयोजन किया जायेगा। जन जागरूकता के लिए घर-घर दीपोत्सव, रंगोली, रामरक्षा- स्त्रोत, रामचरित मानस का पाठ, चित्रशिल्प, रोशनी, रामधुन, मंदिरों में साफ-सफाई होगी। सभी विद्यालयों में भाषण, प्रतियोगिता, परिचर्चा, निबंध लेखन, गायन, रंगोली, चित्रलेखन, प्रत्येक शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी तक साफ-सफाई, 21 से 26 जनवरी तक शासकीय कार्यालयों में रोशनी, रंगोली आदि, 05 वृहद कार्यक्रमों का आयोजन कर क्रियान्वयन तथा विशेष ट्रेनों, सड़क मार्ग से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों का सम्मान व स्वागत किया जायेगा।

डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) होगें। वार्ड एवं ग्राम पंचायत तथा विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये नोडल अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं सहायक नोडल जिला शिक्षा केन्द्र एवं सहायक नोडल अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी होगें। नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी एवं ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव के माध्यम से प्रभात फेरी, कीर्तन, रामरक्षा स्त्रोत, रामचरित मानस का पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित करायेंगे तथा मंदिरों में साफ-सफाई की व्यवस्था करायेंगे। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों, प्रतियोगिता आदि के लिये चयनित कलाकारों को 26 जनवरी के अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारों के प्रमाण-पत्र दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment