चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस का सघन वाहन चेकिंग अभियान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग अभियान निरन्तर जारी है। शुक्रवार को एसपी यशपाल राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस ने एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व में शाजापुर अनुभाग के लालघाटी क्षेत्र, बस स्टैण्ड, टंकी चौराह, महाराणा प्रताप चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान 4 
पुलिस डॉग स्क्वैड के साथ चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस ने सड़को पर दर्जनों वाहनों की चेकिंग की और जांच में वाहनों से कुछ आपतिजनक सामान नहीं पाए जाने पर मौके से उन्हें जाने दिया गया।

 

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले की शुजालपुर व कालापीपल तीनो विधानसभा क्षेत्रो में  प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के मद्देनजर काफी चौकसी बरती जा रही है। उन्हाैने बताया कि सडकों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। दो पहिये तथा चार पहिये वाहनों की डिक्की खोलकर तलाशी ली गयी। इस दौरान बाइक चालकों से हैलमेट नहीं लगाकर चलने की वजह से जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही बाइक चालकों से अपील कि गई की अपनी जान की सुरक्षा के लिए हैलमेट लगाना जरूरी आवश्यक है।

 

वहीं वाहन चेकिंग अभियान चलता देख कुछ देर के लिए बिना कागज और बिना हेलमेट के बाइक चला रहे युवको के बीच हड़कंप भी मचा रहा। चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने  असामाजिक तत्वों के ऊपर नकेल कसने को लेकर सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान जिले में चलाया गया है जो निरन्तर जारी रहेगा। इस दौरान एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, महिला थाना प्रभारी श्रीमती आशा सोंलकी सहित सहा.उप निरिक्षकगण, प्रधान आरक्षकगण, महिला पुलिसकर्मी व पुलिस आरक्षकगण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment