mp weather update news : 4 जिलों में फिर भारी बारिश की चेतावनी

mp weather update news : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, मौसम विभाग  द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 4 जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। नरसिंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं तेज भारी बारिश हो सकती है। वहीं मध्यप्रदेश के रीवा, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना दर्ज की गयी है। शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल, ग्वालियर में कहीं कहीं बिजली चमकने की संभावना है। 

राजधानी भोपाल में बीते 2 दिन से मौसम साफ रहा। लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद शहर में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार है। सुबह कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। राजधानी के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद वर्षा तेज हो गई। पिछले कुछ दिनों से शहर में बारिश का दौर कुछ थमा था, लेकिन अब एक बार फिर सिस्टम बनने से तेज वर्षा का दौर शुरू हो चुका है।

एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक 1.1 मिमी वर्षा दर्ज हुई। शनिवार को भी शहर में हल्के बादल रहेंगे और धूप निकले के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में 21 अगस्त से वर्षा की गतिविधियों में तेजी दिखाई देगी। वर्तमान में बन गया है। शुक्रवार को यह बालासोर (उड़ीसा) से 100 किलोमीटर दूर था। शनिवार को यह उड़ीसा को पार कर झारखंड व उत्तरी छत्तीसगढ़ होते आगे की ओर से बढ़ेगा। बेहद शक्तिशाली इस मौसम प्रणाली के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर शुरू हो गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment