MP Mausam Update : जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट

MP Mausam Update : पिछले करीब 5 दिनों बाद आज राजधानी भोपाल में मौसम कुछ साफ रहा, सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के अन्य इलकों में रिमझिम बारिश की सूचना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इस कारण शनिवार मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड और बघेलखंड में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा रविवार से भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी, दतिया, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट, रीवा, सतना, सीधी, सिंगौरली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में रविवार को अच्छी बारिश होगी। इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, देवास, अगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योंपुरकला, छिंदवाड़ा और जबलपुर में अभी दो दिन सिर्फ रिमझिम हो सकती है।

ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो

मध्यप्रदेश में बीते 3 दिन से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। धार में भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में लीकेज के बाद पानी का रिसाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह बांध के एक तरफ की मिट्‌टी बह गई। इससे डैम की वॉल का बड़ा हिस्सा ढह गया। खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए है। इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं। इससे करीब 40 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान तक पहुंच गई हैं। ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो हो गए।

तवा और इंदिरा सागर बांध के गेट खोलने पड़े। भोपाल की कलियासोत नदी में अचानक पानी आने से दो युवक बाढ़ में 45 मिनट तक फंसे रहे। दोनों मछली पकड़ रहे थे, तभी नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं टीकमगढ़ में धसान नदी में आई बाढ़ में फंसे दो युवकों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। सिर्फ बुंदेलखंड और बघेलखंड में अच्छी बारिश हो सकती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment