एमपी में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

जबलपुर। महाकोशल-विंध्य के कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है। रीवा, डिंडौरी और पन्‍ना जिले में तेज बारिश हुई तो नरसिंहपुर, दमोह, सतना, कटनी, मंडला में हल्की बारिश हुई। सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं बेहोश हो गईं। मृतकों में भाई-बहन भी शामिल हैं। वहीं रीवा में गाज गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे, बिजली गिरी

सिवनी जिले के केवलारी थाना अंतर्गत मोहगांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। इसमें चार बच्चे व एक महिला शामिल हैं। मृतकों में भाई-बहन भी हैं। इसके अलावा तीन महिलाएं बेहोश भी हो गईं, जिन्हें गंभीर हालत में केवलारी में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के शिकार लोग गांव में ही किसान जितेंद्र जंघेला के खेत में मक्के की बोवनी कर रहे थे। बारिश होने पर सभी महिलाएं व बधो पेड़ की आड़ में खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

घटना में विनीता सैयाम (15), सावित्री उर्फ शिवानी सैयाम(14), जीजी बाई जंघेला(35), प्रतीक्षा विश्वकर्मा (9) और उसका छोटा भाई प्रिंस विश्वकर्मा (8) की मौत हो गई जबकि माया बाई जंघेला(55), गीता बाई परधान(45) व सरस्वती बाई (26) बेहोश हो गए। सभी मृतक मोहगांव निवासी हैं। सूचना मिलते ही केवलारी एसडीओपी अभिलाष धारू व तहसीलदार ज्योति ढोके अस्पताल पहुंचे। वहीं अस्पताल पहुंचे बच्चों के परिजन उनके शव देखकर फूट-फूटकर रोते रहे। 

रीवा में गाज से दो की मौत, चार झुलसे

रीवा। मंगलवार को बारिश के बीच दो अलग-अलग स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गए। दोनों ही घटनाएं आम के बगीचे में घटीं। गाज गिरने से गुढ़ थाने के उमरिहा दुआरी गांव निवासी प्यारे यादव (40) और जवा थाने के खरिहानी गांव में शुभम पिता बुद्धसेन सोनकर (14) की मौत हो गई। आम के बगीचे में मौजूद 12 वर्षीय भूपेन्द्र पिता लक्ष्मण कुशवाहा और 11 वर्षीय उमेश पिता चेतमणि कुशवाहा झुलस गए। इसके अलावा हरिओम द्विवेदी पुत्र बाला प्रसाद द्विवेदी और निक्की झुलस गए। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment