विधायक और कलेक्टर ने विकास कार्यो की समीक्षा में दिए दिशा निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों को लेकर विधायक अरूण भीमावद ने अधिकारियों के साथ बैठक लेकर भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल के मास्टर प्लॉन, मक्सी में एबी रोड के नजदीक व बेरछा तथा पनवाड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा कर्मचारियों के लिए भविष्य में बनाए जा रहे आवासों को मल्टी बनाने की बात कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सभी अधिकारियों को दिये गये सुझावों के प्रस्ताव निर्धारित समय अवधि में तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रगतिरत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के लिए भी कहा।

इस दौरान विधायक अरूण भीमावद ने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग के कार्यों को टास्क के रूप में लेकर खुशी-खुशी पूरा करें। उन्हाैने शाजापुर से बेरछा रोड की पुलिया की मरम्मत कराने, नगरीय क्षेत्र में संजीवनी क्लिनिक का प्रस्ताव तैयार करने, जलजीवन मिशन अंतर्गत नलजल के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर्स को शीघ्र लगाने, सब्जी मंडी में दुकान बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने सहित अन्य विकास कार्यों के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिये। 

विधानसभा क्षेत्र कमांक-167 शाजापुर के जिला पंचायत (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग), स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन), लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग (सेतु), जल संसाधन, म.प्र. सडक विकास निगम, जिला शहरी विकास अभिकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विकास निगम, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, म.प्र. विद्युत मण्डल एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, नगरपालिका उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह किरार व सुश्री नेहा गंगारे, समाजसेवी पं.आशीष नागर, भाजयुर्मो जिला अध्यक्ष श्याम टेलर, गोविन्द नायक, हरिओम गोठी, हेमराज पाटीदार, गणमान्य नागरिक तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment