पोस्टर, बैनर एवं रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

शाजापुर/आदित्य शर्मा:  जिलेभर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर स्थानीय महूपुरा - महाराणा प्रताप मार्ग पर लगभग 48 विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न प्रकार की रंगोली, पोस्टर एवं बेनर्स बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसका अवलोकन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल ने किया।

कलेक्टर किशोर कन्याल ने उपस्थित बच्चों से कहा कि सभी अपने-अपने दादा-दादी, नाना-नानी, पापा-मम्मी से कहें कि वे 17 नवम्बर  को मतदान करने अवश्य जाएं।

कलेक्टर श्री कन्याल ने  महूपुरा चौराह - गायत्री शक्तिपीठ तक छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली भी देखी तथा सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग, बेनर, पोस्टर आदि को भी कलेक्टर ने देखा तथा उनकी प्रशंसा की। रंगोली, पोस्टर एवं बैनर्स के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान है जरूरी जैसी विभिन्न प्रकार आकृतियां बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment