प्रशासन की बड़ी कार्रवाही, पथराव करने वाले आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। नगर में श्रीराम सायं फेरी पर पथराव करने वाले मुख्‍य आरोपित के घर को ध्‍वस्‍त किया गया। इस घर के अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से गिराने की कार्रवाई की गई। सांयकालीन फेरी के दौरान राम श्याम यात्रा पर हुए पथराव के मामले में मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को गुरुवार दोपहर को ढहा दिया गया।

एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने बताया कि शहर के मगरिया इलाके में सोमवार की  रात्रि को अक्षत वितरण जुलूस के दौरान हुए विवाद हुआ था। पुलिस ने अब तक 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी किया है। शेष लोगों की धर-पकड़ की जा रही है। शहर में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार शहर की पेट्रोलिंग की जा रही है। नगर के तीन क्षेत्रों मगरिया, काछीवाड़ा तथा लालपुरा में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंध भी लगाए गए है।

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि मामले में पुलिस ने अबतक 9 लोग को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग जारी, शांति व्यवस्था बनी। जिला मुख्यालय का मामला, धर्मिक यात्रा पर पथराव का मामला, शाजापुर में 8 जनवरी को धार्मिक यात्रा अक्षत वितरण यात्रा पर हुए पथराव  के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर बुलडोजर चलाया। इस मामले में कुल 24 लोगों पर नाम जद और 20 अन्य पर प्रकरण विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया था अब तक 9 आरोपी हिरासत में आ चुके हैं।

इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर पूरी तैयारी रखी गई थी। मौके पर एडीएम बी.एस.सोंलकी, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्र प्रताप सिंह किरार, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, सीएमओ अश्फाक खान, एएसपी टी.एस बघेल, एसडीओपी शाजापुर गोपाल सिंह, एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचंद्र पंवार, एसडीओपी शुजालपुर पदमसिंह बघेल, कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, मक्सी थाना प्रभारी भिमसिंह पटेल, सुलसलाई थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे, सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, थाना प्रभारी अरविन्द तोमर, सुबेदार सीमा मोर्या, यातायात थाना प्रभारी रवि वर्मा, पटवारी ललित कुम्भकार, कपिल शिन्दे सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान क्षेत्र में बैरिकेडिंग भी कराई गई थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment