कोरोना का डर : शादी विवाह के आयोजन, प्रदर्शन, रैली पर लगी रोक

कलेक्टर ने मैरिज गार्डन, रेस्ट हाउस,कम्युनिटी हॉल की बुकिंग पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई/ कलेक्टर तरुण पिथोड़े में कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित होने के साथ ही 31 मार्च तक सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, आयोजन धरना,प्रदर्शन, रैली के साथ ही ऐसे सभी आयोजन स्थलों, आदि जगहों पर कार्यक्रम करने के लिए 31 मार्च तक रोक लगाई है ।

इसी के साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी को देखते हुए कोई भी इन सभी स्थानों मैरिज गार्डन, शासकीय,निजी रेस्ट हाउस, कम्युनिटी हाल, किसी प्रकार की कोई बुकिंग नहीं करेगा अर्थात किसी भी आयोजन के लिए इन सभी जगहों को आरक्षित नहीं किया जाएगा, आवश्यकता पड़ने पर इन सभी स्थानों को अधिग्रहण किया जा सकता है। इनके साथ ही साफ-सफाई, केयरटेकर और इससे जुड़े कर्मचारी इन स्थलों पर हमेशा उपस्थित रहेंगे।

मुख्य सचिव रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टरों को दिये निर्देश

मुख्य सचिव एम. गोपाल रेड्डी ने कहा है कि सभी जिला कलेक्टर नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये स्थानीय परिस्थिति और परिवेश के अनुरूप उपाय तथा नवाचार करें। उन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना स्वयं जागरुक रहकर, व्यापक स्तर पर जागरुकता अभियान चलाकर तथा सतत निगरानी रखकर किया जा सकता है। रेड्डी ने कहा कि मैदानी स्तर पर बचाव के उपायों को अपनाने के लिये जनसामान्य को प्रेरित करें। जनसामान्य की परस्पर सहमति से सामाजिक तथा धार्मिक आयोजनों में भीड़ कम रखने के प्रभावी प्रयास करें। मुख्य सचिव श्री रेड्डी आज मंत्रालय में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये प्रदेश में जारी गतिविधियों की मंत्रालय में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे।

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की निरंतर स्क्रीनिंग की जा रही है। संक्रमण से बचाव के उपाय तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिये 'स्टेट पोर्टल फॉर कोविद-19 मॉनीटरिंग' विकसित किया गया है। निजी चिकित्सालयों का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने वाले खान-पान तथा उपयोगी दवाओं का सेवन करने को प्रोत्साहित करने की सलाह दी जाना आवश्यक है। प्रमुख सचिव ने कहा ‍िक सूचना, शिक्षा तथा संचार के उपयोग से ही संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयासों में जनसामान्य को भागीदार बनाया जा सकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में इन्दौर, पन्ना, सिवनी, बालाघाट,ग्वालियर,सागर,रतलाम, रायसेन जिलों के कलेक्टर द्वारा स्थानीय स्तर पर की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment