निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

* स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध।
* 85 पुलिस सेक्टर मोबाईल लगाई गई।
* 107/16 की कार्यवाही में लगभग 4500 लोगो से भरवाया बाउण्डओंवर।
* 9 SST व FST के दल।
* 14 अंतर जिला नाकें किये चालू

शाजापुर, आदित्य शर्मा। जिले में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रं.21 के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन में सतर्क और गंभीर है।

पुलिस प्रशासन एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में तथा एएसपी टी.एस.बघेल के नेतृत्व में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एनएसए व जिलाबदर सहित अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है जिससे आम मतदाताओं में विश्वास कायम हो और वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें।

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि जिले में 9 SST व FST के दल तथा 14 अंतर जिला नाकें चालू किये गये है। वहीं 107/16 की कार्यवाही की गई है जिसमें लगभग 4500 लोगो को बाउण्डओवर किया गया है साथ ही साथ 110 की कार्यवाही में लगभग 600 लोगो को बाउण्डओंवर किया गया है।

एसपी श्री राजपूत ने बताया कि 50 लोगो को जिला बदर की कार्यवाहीं प्रस्तुत की गई है जिसमें से 41 लोगो के आदेश जारी हो चुके है जो कि तामिल किये जा रहे है। अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखी जा रही है।अवैध धन, मदिरा, मादक पदार्थ और अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की जा रही है। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

एसपी श्री राजपूत ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा वमादक पदार्थ की धरपकड में लगभग 10 हजार लिटर शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया गया है कि जिले में एसएसटी, एफएसटी एवं वीएसटी पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं बल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये है।

एसपी श्री राजपूत ने बताया कि जिले को 5 कंपनी का बल प्रदान किया गया है। वहीं जिले को 1000 पुलिस बल व होमगार्ड बल प्रदान किया गया है। जिले में 85 पुलिस सेक्टर मोबाईल लगाई गई है। जिसके माध्यम से सरल, सुगम, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से निर्विघ्न मतदान कराने के लिए चाक-चौबंद पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं की है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment