Dhar Dam Leakage News : सीएम लगातार नजर बनाए हुए हैं, 18 गांव खाली करा लिये गये, सेना तैनात है

Dhar Dam Leakage News : धार के धरमपुरी में कारम नदी Karam River at Dharampuri  पर बने बांध की मिट्टी धसने की घटना को लेकर आज सुबह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम प्रशासनिक अधिकारी से धार डैम के वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली। सीएम शिवराज ने कहा कि बांध से सीपेज के कारण जो परिस्थितियां पैदा हुई है। उस पर कल से ही मैं नजर रखे हुआ हूँ। हमारे दोनों मंत्री जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी और स्थानीय मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव जी कल से ही बांध स्थल पर मौजूद है। हमारे इंजीनियर विशेषज्ञों की टीम कमिश्नर, कलेक्टर, प्रशासनिक सारे अधिकारी बांध स्थल पर और प्रभावित होने वाले क्षेत्र में कल से ही उपस्थित हैं। कल भी और आज भी मेरी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से भी इस स्थिति के बारे में पूरी चर्चा हुई है।

Dhar Dam Leakage को लेकर प्रशासन एक्टिव

हमने जो विशेषज्ञ हो सकते हैं, रुड़की डॉक्टर एनके गोयल उनसे हम लगातार संपर्क में हैं। वह हमें गाइड कर रहे हैं बांध सुरक्षा के राष्ट्रीय विशेषज्ञ उनसे भी हम लगातार संपर्क में है। उनका भी मार्गदर्शन में प्राप्त हो रहा है। भोपाल कंट्रोल रूम से सीएस और एसीएस, एसीएस जल संसाधन और एसीएस होम निरंतर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हमारा प्रयास है, एक बाईपास चैनल बन जाए जिससे पानी बाईपास करके निकाला जा सके कल से लगातार वह काम चल रहा है लेकिन, कड़ी चट्टानों के कारण उसको पूरा करने में देर लग रही है। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए हमारे भाई बहन सुरक्षित रहें जनता सुरक्षित रहे इसलिए 12 गांव धार जिले के और 6 गांव खरगोन जिले के हमने खाली कराए हैं।

Dhar Dam Review / धार डैम की समीक्षा

हम लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। विशेषज्ञों से सलाह मशवरा कर रहे हैं। हम जनता के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जो उचित और बेहतर फैसला होगा उसे हम लेंगे। मैं जनता जनार्दन से अपील करना चाहता हूं। प्रभावित गांव जो खाली कराएं हैं, उन भाइयों बहनों से मेरी प्रार्थना है की कृपा कर प्रशासन का सहयोग करें, गांव में ना जाएं और राहत कार्य में प्रशासन जहां रख रहा है वहां जाने की कृपा करें। बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आप सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दे। प्रशासन की टीम पूरी लगी हुई हैं, जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक भी लगे हुए हैं। इन्होंने गांव को खाली करवाने में सहयोग किया है। इस समय मैं सब से अपील करता हूं की एक साथ मिलकर  सहयोग करे ताकि हम इस संकट से निपट सके

बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुमेराती से सीधे वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने आज जैत जानें का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। अब जैत में मुख्यमंत्री के निवास पर उनके परिवार जन तिरंगा फहराएंगे। धार के धरमपुरी में कारम नदी पर बने बांध की मिट्टी धसने की घटना से प्रशासन सतर्क है। डैम के आसपास स्थित 18 गांव खाली करा लिये गये हैं। डैम की दरार को खत्म करने के लिए काम जारी है। जानकार का कहना है, पानी का प्रेसर जितना ज्यादा होगा खतरा उतना ज्यादा होगा, इसलिए पानी लेवल को कम करने के लिए डैम का गेट खोलना अच्छा प्रयास किया जा रहा हैं।

जनसुरक्षा के लिये सीएम शिवराज कर रहे सतत  मॉनिटरिंग। सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के वल्लभ भवन स्थित सिचुएशन रूम से खाली कराए गए एक-एक गांव की वस्तुस्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। राहत कैंप की जानकारी सहित अधिकारियों को  व्यस्थाओं संबंधित निर्देश दे रहे हैं।

Dhar Dam Leakage Update - 

- धार जिले के और 6 गांव खरगोन जिले के हमने खाली कराए हैं
- पशुओं को भी उनके स्थानों पर ले जाया जा रहा है 
- लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं 
- विशेषज्ञों से सलाह, मशवरा कर रहे हैं
-  हम जनता के जीवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, हम जो उचित और बेहतर फैसला है वह हम लेंगे
- मैं जनता जनार्दन से जरूर अपील करना चाहता हूं कि प्रभावित गांव, जो गांव हमने खाली कराए हैं उनके भाइयों-बहनों से मेरी प्रार्थना है कि कृपया कर प्रशासन को सहयोग करें, गांव में ना जाए और राहत कैंपों में प्रशासन जहां रख रहा है वहां जाने की कृपा करें 
- हम बेहतर से बेहतर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं है
- अपने पशुओं को भी गांव में ना रहने दें, प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है, सारे जनप्रतिनिधि लगे हुए हैं
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने गांव खाली करवाने में सहयोग किया है 
- मैं सभी अपील करता हूं कि इस समय सब मिलजुल कर सहयोग करें और काम करें ताकि हम संकट से ठीक से निपट सके
- जो भी फैसला होगा विशेषज्ञों से सलाह मशवरा करके हम आगे लेते रहेंगे

Share:


Related Articles


Leave a Comment