जमीन घोटाले के आरोप में सिंधिया के खिलाफ EOW में शिकायत

Complaint in EOW against Jyotiraditya Scindia for land scam : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एक बार फिर ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई है। शिकायत ग्वालियर निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिंधिया और उनके परिजनों ने रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा कर आवेदक की जमीन कम कर दी है।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब इस मामले में ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली है। पहले भी इस मामले में ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी, लेकिन कोई तथ्य न मिलने के कारण ईओडब्ल्यू ने इस मामले को नस्तीबद्ध कर दिया था। वहीं ईओडब्ल्यू का इस मामले में कहना है कि शिकायत का सत्यापन किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता श्रीवास्तव ने बताया कि सिंधिया और उनके परिजनों ने साल 2009 में महलगांव ग्वालियर की जमीन खरीदकर रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा कर आवेदक की छह हजार वर्गफीट जमीन कम कर दी थी। इसी तरह सिंधिया देवस्थान के चेयरमेन और ट्रस्टियों ने महलगांव जिला ग्वालियर की सरकारी जमीन को प्रशासन के सहयोग से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था।

इन मामलों की जांच में कोई तथ्य नहीं मिलने के कारण नस्तीबद्ध कर दिया गया था। लेकिन अब दोबारा इस मामले में शिकायत की गई है। अब इस मामले में ईओडब्ल्यू ने दोबारा जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में सिंधिया समर्थक पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि वैसे तो सिंधिया या उनके परिवार ने कभी किसी जमीन को लेकर फर्जीवाड़ा नहीं किया है, फिर भी सरकार चाहे तो जांच करा करा ले। इस मामले में पहले भी जांच हो चुकी है तब भी कोई तथ्य नहीं निकला था। सिंधिया को कानून और न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment