लोकसभा चुनाव 2019 से पहले गौर के बयान से घबरायी बीजेपी

भोपाल लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के बायन से भाजपा में खलबली मच गयी है। जानकारों का कहना है कि बाबूलाल को कांग्रेस से भोपाल लोकसभा सीट के उम्मीदवार बन सकते हैं।

बाबूलाल गौर द्वारा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधने और कांग्रेस द्वारा उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा में खलबली मच गई है। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रदेश प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने शुक्रवार को भोपाल पहुंचते ही चूनाभट्टी क्षेत्र के एक गार्डन में आनन फानन में भोपाल लोकसभा सीट के प्रमुख कार्यकर्ता की बैठक ली।

राजनीतिक सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, बीजेपी अब कुशाभाऊ ठाकरे जैसी पार्टी नहीं बची। जिन्होंने इस पार्टी को जीरो से हीरो बनाया।

भोपाल लोकसभा सीट पर बैठक को लेकर स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यालय में ली जाने वाली बैठक का टाइम तीन बार बदला गया। इस बैठक में भोपाल लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी जसवंत सिंह हाड़ा, संयोजक उमाशंकर गुप्ता, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्रनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को बाबूलाल गौर ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था। गौर ने आरोप लगाया था कि प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को षड़यंत्र कर ठिकाने लगाया गया है। गौर ने आरोप लगाया है कि कैलाश विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता को मध्य प्रदेश छोड़ना पड़ा। 

लक्ष्मीकांत शर्मा का कद बढ़ने लगा, तो उन्हें व्यापम मामले में फंसा दिया गया। राघवजी, सरताज सिंह और रामकृष्ण कुसमरिया जैसे उम्र और अनुभव में बढ़े 5 से 6 बार सांसद रहे नेताओं को अपमानित कर उनकी दुर्गति की गई।

बाबूलाल गौर ने कहा ​है कि वह सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं और आने वाले दिनों में तय करेंगे कि भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें या नहीं। दिग्विजय सिंह द्वारा बाबूलाल गौर को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाने के आफर पर गौर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment