Bhopal weather : बेमौसम ओलावृष्टि के साथ कई इलाकों में बारिश

Bhopal weather : रविवार की रात करीब 10 बजे भोपाल के आसपास क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि hailstorm हुई। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल समेत आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना बनी है। रविवार को मौसम दिनभर बादल जाने से तापमान में गिरावट रही। शाम होते कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। बेमौसम बारिश से किसानों को चिंता सताने लगी है। किसानों के गेहूं की फसल खराब हो सकती है। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि हुई तो चने की फसल चौपट हो जाएगी। हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान - तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के इस अलर्ट से एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश की संभावना बनी है। रविवार को अधिकतम तापमान 22 तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पूर्वानुमान के मुताबिक 5 मार्च तक मौसम सुस्त रहेगा और बीच-बीच में बारिश हो सकती है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment