वेदांता एल्यूमिनियम ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने अपने प्रचालनों में आयोजित कीं स्पर्धाएं

भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने सभी प्रचालनों में ’साइक्लोथॉन’ के साथ ही अनेक इनडोर गेम्स स्पर्धाएं आयोजित कीं। ऐसे आयोजनों में बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिष्चित किया जाना जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति की मजबूती के प्रति कंपनी की कटिबद्धता का द्योतक है।

युवाओं के समग्र विकास में खेलों के बुनियादी योगदान को पहचानते हुए कंपनी द्वारा खेलों के वातावरण और प्रषिक्षण अधोसंरचना को मजबूती दी जा रही है। कंपनी की हौसला अफजाई से प्रतिभाषाली युवा तीरंदाजी, हॉकी व कराटे जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।

 
ओडिशा के लांजीगढ़ स्थित विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी और झारसुगुडा स्थित मेगा एल्यूमिनियम स्मेल्टर के अपने कर्मचारियों और प्रचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के नागरिकों के लिए वेदांता एल्यूमिनियम ने कई प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। झारसुगुडा में मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित साइक्लोथॉन का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुश्री दीपाली दास और वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऊर्जा) श्री सुनील कुमार सत्या ने किया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने साइकल चला कर सक्रिय स्वस्थ जीवन के लिए इसके फायदों का प्रचार किया।

जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना वेदांता एल्यूमिनियम की कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। कंपनी ने अपने प्रचालनों में कर्मचारियों व समुदायों के लिए खेल समितियां भी गठित की हैं। लांजीगढ़ रिफाइनरी की खेल समिति ने कर्मचारियों के लिए ’स्पर्धा-2023’ के अंतर्गत शतरंज, टेबल टेनिस व कैरम जैसे इनडोर गेम्स आयोजित किए।

प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन से सभी का खूब मनोरंजन किया। सुंदरगढ़ जिले में कंपनी के खनन विभाग की ओर से अंतरस्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की योजना है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment